

Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:भूमि कब्जाने के लिए दबंगों ने क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए दो महिलाओं सहित चार लोगों को लाठी डंडों से पीट पीटकर घायल कर दिया,पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर 33 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
डोईवाला थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजली जौली गांव में दर्जनों दबंगों ने विवादित जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की है। ट्रैक्टर ट्राली से संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का प्रयास भी किया है। रोकने पर दबंगों ने दो सगे भाइयों और सास बहू को लाठी डंडों से हमला कर घायल किया है। पीड़ित परिवार ने पुलिस को शिकायत देकर आठ हमलावरों के खिलाफ नामजद और 25 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है की जांच पूरी करने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
डोईवाला थाना पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक बिजली जौली गांव में नकुल तोमर की एक जमीन है। जिसका विवाद कोर्ट में चल रहा है। इस भूमि पर कुछ दबंग कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। 21 फरवरी को दो दर्जन से अधिक दबंग जमीन पर पहुंचे और कब्जा करने की कोशिश करने लगे। जब दबंगों को कब्जा करने से रोका गया तो उन्होंने नकुल तोमर उसके भाई पीयूष तोमर पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। बीच बचाव में आई नंदिता तोमर और प्रमिला देवी को भी दबंगों ने नहीं छोड़ा और दोनों महिलाओं के साथ भी मारपीट की। इस दौरान जमीन पर कोर्ट में चल रहे विवाद से संबंधित लगे बोर्ड को भी दबंगों ने तोड़ दिया। इस घटना में नंदिता तोमर और प्रमिला देवी घायल हुई है। दोनों भाइयों को भी हल्की चोट आई है।
नुकल ने बताया कि उन्हें व भाई पीयूष को लाठी-डंडों से हमला कर जख्मी कर दिया। बीच बवाव में आई परिवार की महिला सदस्यों को भी नहीं बख्शा। उनके साथ भी बदसलूकी की। पीड़ित ने बताया कि मारपीट में उन्होंने राजनेताओं से संबंध होने की भी कही। गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
नामजद तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सुनील तोमर, विशाल तोमर, विशाल मनवाल, अमित मनवाल, सुनील तीर्थवाल, मनोज कोठारी, सुमित लोधी, नितिन गोला व अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। कोतवाल कमल कुमार ने बताया कि बीएनएस की पांच धाराओं में आरोपियों पर कार्रवाई की गई है। अज्ञातों की पहचान को भी प्रयास तेज कर दिए हैं। जल्द ही मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
