
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश हरिद्वार रोड पर काले की ढाल के पास शास्त्री नगर में कार के अंदर शराब पीने से लोगों ने मना किया तो कार सवार युवकों ने स्थानीय लोगों के साथ मारपीट कर दी। दो सगे भाइयों पर धारदार हथियार से हमला कर उनको घायल कर दिया। एक भाई को डॉक्टरों ने गंभीर अवस्था के चलते हायर सेंटर एम्स रेफर किया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मामले में दूसरे भाई ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हरिद्वार मार्ग पर काली के ढाल के निकट शास्त्री नगर में देर रात कुछ युवक कार के अंदर बैठकर शराब पी रहे थे। इस दौरान रास्ते से गुजर रहे स्थानीय निवासी प्रदीप नेगी ने उनको कार के अंदर बैठकर शराब पीने पर ऐतराज जताया। बस यही बात कार सवार युवकों को खल गई। उन्होंने प्रदीप नेगी को बुरा भला कहते हुए गाली गलौज की और फिर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान कुछ स्थानीय लोग भी बीच बचाव के लिए पहुंचे तो कार सवार युवकों ने फोन करके अपने साथियों को मौके पर बुलाया। जिन्होंने स्थानीय लोगों के साथ जमकर मारपीट करते हुए पथराव भी किया। जब तक घटना की जानकारी पुलिस को दी गई कार सवार युवक मौके से फरार हो गए।
पीड़ित प्रदीप नेगी ने बताया कि घटना में उनको अंदरूनी चोट आई है। उनका भाई संदीप नेगी गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसे सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। जहां उसे डॉक्टरों ने गंभीर हालत की वजह से एम्स हायर सेंटर रेफर कर दिया। बताया सभी हमलावर काले के ढाल के ही रहने वाले हैं। जिन्हें वह भली-भांति पहचानते हैं। मामले में उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक दर्शन सिंह काला ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।