Nitya Samachar UK
Rishikesh:ऋषिकेश और उसके आसपास की खूबसूरत वादियां के बीच कल-कल बहती गंगा की लहरें बॉलीवुड की हस्तियों के साथ-साथ क्रिकेटरों को भी अपनी ओर आकर्षित कर रही है,इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के सितारे सूर्य कुमार यादव अपनी पत्नी के साथ यहां छुट्टियां मनाने पंहुचे हैं,सूर्य कुमार यादव ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर भी को हैं।
भारतीय टीम के सितारे सूर्यकुमार यादव इन दिनों ऋषिकेश बदरीनाथ मार्ग स्थित एक फाइव स्टार होटल में अपनी पत्नी देवीशा के साथ छुट्टियां मना रहे हैं सूर्यकुमार यादव ने अपनी कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं,प्राप्त जानकारी के अनुसार सूर्य ऋषिकेश और मसूरी में छुट्टियां बिताने के लिए आए हुए हैं,दरअसल बांग्लादेश टूर टीम प्रबंधन ने सूर्य कुमार यादव को आराम दिया था।इन्हीं छुट्टियों का आनंद उठाने के लिए सूर्या अपनी पत्नी के साथ यहां पंहुचे हैं।
आपको बता देगी सूर्यकुमार यादव के आने की खबर जैसे ही उनके फैंस को लगी लगातार लोग उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए फाइव स्टार होटल के इर्द-गिर्द घूमने लगे हैं सूर्यकुमार यादव से मिलने की कोशिश उनके फैंस लगातार कर रहे हैं।
हाल ही में हुए टी 20 वार्डकप में सूर्य कुमार यादव ने अपने बल्ले से गेंदबाजों की खूब धुनाई कर पूरी सीरीज में सर्वोच्च स्कोरर रहे थे,यही कारण है की उनके फैंस उनके और भी दीवाने हो गए हैं।