
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:तीर्थनगरी ऋषिकेश में शराब के डिपार्टमेंट स्टोर के नाम पर खोली गई शराब की दुकानों को आबकारी विभाग भारी विरोध के चलते बंद करने का नोटिस जारी करते हुए 7 दिनों के भीतर जवाब मागा है। आबकारी विभाग ने डिपार्टमेंटल स्टोर चलाने वाले संचालकों को इस संबंध में नोटिस जारी कर दिया है। नोटिस में सात दिन के भीतर जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए गए हैं। जवाब दाखिल नहीं करने की अवस्था में डिपार्टमेंटल स्टोर का लाइसेंस निरस्तीकरण करने की संस्तुति जिला आबकारी अधिकारी को भेज दी जाएगी।
आबकारी विभाग की इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि जब से शहर में डिपार्टमेंटल स्टोर के नाम पर शराब की दुकान खुली है तब से लगातार भारी विरोध जनता का देखने को मिल रहा है। लगातार जनता सड़कों पर उतरकर डिपार्टमेंटल स्टोर का विरोध कर रहे हैं। जिससे शहर की कानून व्यवस्था बिगड़ रही है। ऐसे में जनहित को देखते हुए डिपार्टमेंटल स्टोर के लाइसेंस निरस्त करने की कोशिश में विभाग जुट गया है। इस संबंध में आबकारी विभाग ने शैल बिहार और निर्मल बाग पशुलोक में संचालित ग्रोसरी और स्पिरिट स्टोर के संचालक पवन सिंह निवासी डालनवाला देहरादून को व डिपार्टमेंटल स्टोर ज्ञाननंदा रिटेल के संचालक गणेश रावत निवासी रायपुर देहरादून को नोटिस जारी कर दिया है। जिसमें कानून व्यवस्था का जिक्र करते हुए संचालकों को लाइसेंस निरस्त करने के बारे में सवाल किया गया है।
अपना पक्ष 7 दिन के अंदर प्रस्तुत करने के लिए भी निर्देश दिया है। प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि समय सीमा में संतोषजनक उत्तर न दिए जाने की दशा में उच्च अधिकारियों को डिपार्टमेंटल स्टोर का लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति कर दी जाएगी।