Nitya Samachar UK
देहरादून:पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला मुकेश त्यागी उपनिरीक्षक नवीन डंगवाल चौकी प्रभारी लालतप्पड़ उप निरीक्षक मुकेश कुमार थाना डोईवाला को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के संबंध में तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है।
सीएम के विरुद्ध किसानों के प्रदर्शन व सीएम की फोटो लगे पुतले पर ग्रामीणों के गुस्सा उतारे जाने को लेकर देर रात्रि डोईवाला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुकेश त्यागी व लालतप्पड़ चौकी प्रभारी नवीन डंगवाल को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इस मामले में पुलिस कर्मियों की लापरवाही सामने आई थी।
वहीं डोईवाला कोतवाली का चार्ज देवेंद्र चौहान और लालतप्पड़ चौकी प्रभारी प्रमोद शाह को बनाया गया है।
किसानों के प्रदर्शन का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे सीएम की फोटो के साथ कुछ लोग अभद्रता करते हुए देखे जा रहे हैं।