Nitya Samachar UK
ऋषिकेश।सर्वहारानगर से होकर गुजरने वाली रंभा नदी से आसपास की आबादी की सुरक्षा के लिए पार्षद विकास तेवतिया ने अवस्थापना खंड पुनर्वास विभाग से गुहार लगाई है। उन्होंने बैराज रोड स्थित पुनर्वास के खंड कार्यालय में अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपकर बताया कि रंभा नदी में हर साल बरसात में अत्याधिक पानी आता है।
मूसलाधार बारिश में नदी का पानी तटीय इलाकों में बसे लोगों के घरों तक पहुंचता है, जिससे उन्हें कीमती सामान की भारी क्षति झेलनी पड़ती है। बताया कि हरिद्वार रोड के किनारों पर बने बरसाती पानी के निकासी नालों का भी रंभा से ही छोड़ा जा रहा है। स्थानीय लोगों की सुरक्षा के लिए नदी के किनारों पर तटबंध बनाने जरूरी है।
दरअसल पिछले दिनों हुई बारिश की वजह से रंभा नदी उफान पर थी जिसके चलते नदी के किनारे बसे क्षेत्र डूब गए थे,रंभा नदी के चपेट में कई घर आ गए थे ,कई घरों में पानी घुस गया था एयर लोगों का काफी नुकसान भी हुआ था।