Nitya Samachar UK
ऋषिकेश: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल के सफलतम आठ वर्ष पूर्ण होने पर पर्यावरण मित्रों को सम्मानित किया।
गुरुवार को बैराज रोड स्थित कैम्प कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि आज का दिन लोकतांत्रिक इतिहास में विशेष महत्व रखता है। बताया आज ही के दिन 2014 में शानदार चुनावी जीत के बाद नरेंद्र मोदी जी ने देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की थी।
2019 में नरेंद्र मोदी ने लगातार दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री का पद संभाला और इस बार भी 26 मई की तारीख का एक खास महत्व था।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही नरेन्द्र मोदी का स्वच्छ भारत अभियान एक ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है। जिसका सकारात्मक असर आज देखने को भी मिल रहा है। आज लगभग हर व्यक्ति कचरे को इधर-उधर न फेंककर बल्कि कूड़ेदान में डालता है।
अग्रवाल ने कहा कि आज देश के तमाम नगर निकाय भी अपने नगर को स्वच्छ बनाने की दिशा में सराहनीय काम कर रहे हैं और इसमें पर्यावरण मित्र अग्रणीय भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोविड काल में जब सभी अपने घरों में रहने को मजबूर थे, तब पर्यावरण मित्र ही फ्रंटलाइन वॉरियर्स की भूमिका में थे।
अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने भी इन पर्यावरण मित्रों का सम्मान किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पर्यावरण मित्रों का मानदेय प्रतिदिन 500 रुपए करने की घोषणा की थी। इस मौके पर अग्रवाल ने पर्यावरण मित्रों को पुष्पमाला और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
सम्मानित होने वाले पर्यावरण मित्रों में लक्ष्मी देवी, सुमन, सोमिनी, पुष्पा, प्रवीण, सोनू, गुड्डी, लक्ष्मी देवी, रजनी, शोभा, प्रताप, आनंद सिंह, विनेश, पवन, गौरा देवी, प्रेमवती, अशोक, निर्मल, सुमन, सुमित, राहुल, संजय, मनोज, अमन, गुड्डी, राकेश कुमार, विषे देवी, अनूप, नितिन, रितिक, संजय, संजीव, नवल किशोर, भीम, राजेश, सागर, प्रवीण कालरा, अंकित, अंजू देव, शुभम, कुसुम, कविता, अलका, रेखा, धर्मेंद्र, सचिन चौहान, सुशील कुमार, बिरजू, अनुज, नितिन कुमार आदि शामिल रहे।
इस मौके पर विधानसभा चुनाव प्रभारी दिगंबर नेगी, मंडल अध्यक्ष ऋषिकेश दिनेश सती, वरिष्ठ पार्षद शिव कुमार गौतम, पूर्व सभासद कविता शाह, रविंद्र बिरला, दीपक बिष्ट, कांता शर्मा आदि मौजूद रहे।