Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:आम बाग और निर्मल ब्लॉक में बिना मानचित्र के खड़ी की गई 8 अवैध इमारतों पर एमडीडीए ने सीलिंग की कार्रवाई की है। सील लगाने के बाद अधिकारियों ने बिल्डरों को चेतावनी दी है यदि सील के साथ छेड़छाड़ कर इमारतों में निर्माण का काम किया गया तो संबंधित के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
एमडीडीए के अधिशासी अभियंता की सुनिए👇
हाईकोर्ट की फटकार के बाद एमडीडीए लगातार एक्शन में दिखाई दे रहा है। कुछ दिन पहले जहां एमडीडीए के अधिकारियों ने विस्थापित कॉलोनी में निर्माणाधीन 6 इमारतों को सील किया था। वही मंगलवार को एमडीडीए की टीम ने निर्मल ब्लॉक में निर्माणाधीन 8 इमारतों को सील करने की कार्रवाई की है। अधिकारियों ने बिल्डरों को चेतावनी दी है यदि सील के साथ छेड़छाड़ कर निर्माण कार्य कराया गया तो उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।
एमडीडीए के अधिशासी अभियंता ने बताया कि विस्थापित क्षेत्र में किसी भी निर्माण के लिए नक्शा स्वीकृत नहीं किया जा सकता है। यह जानकारी होने के बावजूद कई बिल्डर मन मुताबिक बड़ी-बड़ी इमारतें खड़े करने में लगे हैं। इसलिए एमडीडीएम को अवैध रूप से बनाई जा रही इमारतों के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ रही है।
एमडीडीए के अधिशासी अभियंता एम के जोशी ने बताया कि विस्थापित क्षेत्र में करीब 60 अवैध निर्माणाधीन भवनों की लिस्ट बनाई है। जिन पर सीलिंग की कार्रवाई की जानी है। कुछ दिन पहले एमडीडीए ने 6 इमारतों को सील किया था। आज 8 इमारतों पर सीलिंग की कार्रवाई की गई है। बताया जरूरत पड़ने पर नियम अनुसार अवैध निर्माणों को जेसीबी से ध्वस्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी।
इनके भवन हुए सील👇
सुधांशु डोभाल,यश प्रकाश,संजय अरोड़ा,सुधांशु डोभाल,अविनाश चंद्र,नितिन गुप्ता,सीता देवी,अभिषेक कुमार