देहरादून।
प्रदेश में अपराध को कम करने में योगदान देने वाले अधिकारियों को मुख्यमंत्री वर्तमान में प्रोत्साहित कर रहे हैं, ताकि ऑफिसर्स का मनोबल हमेशा ऊँचा रहे और वे अपने कार्य क्षेत्र में बेहतर से बेहतर काम कर सकें। इसी समय, ऋषिकेश ड्राई क्षेत्र में बढ़ती अवैध नशे की सौदागिरी और इससे होने वाले अपराधों पर नियंत्रण लगाने में अच्छा योगदान देने वाली आबकारी निरीक्षक प्रेणना बिष्ट को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
यह गर्वशील क्षण है कि बिष्ट ने अपने कार्यकाल में कई बड़े पैम्बर के नशे के सौदागरों को पकड़ कर उन्हें न्यायिक प्रक्रिया में शामिल किया है। उनकी नेतृत्व में टीम ने कई नशाखोरों को दबोचा है और इस लड़ाई को जारी रखने का आशीर्वाद दिया है। बिष्ट ने यह भी कहा है कि अवैध नशे के व्यापारियों के खिलाफ समय-समय पर छापेमारी का आयोजन हो रहा है, जिसे विभाग नियमित रूप से करेगा।