
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:लक्ष्मणझूला थाने में पुलिस कस्टडी से भागकर गंगा में कूदने वाले केदार भंडारी मामले CJM पौड़ी ने दिए निर्देश
एक इंस्पेक्टर और एक सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश
CJM कोर्ट पौड़ी ने दिए दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश।
तत्कालीन लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संतोष कुंवर और एक SI के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश
लक्ष्मणझूला पुलिस की हिरासत सें भागकर केदार भंडारी ने गंगा में कूद कर की थी आत्महत्या।
चोरी के आरोपी में युवक को टिहरी की मुनिकीरेती पुलिस ने हिरासत में लेकर लक्ष्मण झूला पुलिस को किया था सुपुर्द
चोरी के आरोपी युवक को बाद में लक्ष्मणझूला पुलिस के किया था हवाले
तत्काकालनी लक्ष्मणझूला थाने के निरीक्षक संतोष कुंवर को घटना के बाद SSP ऑफिस किया गया था अटैच
उत्तरकाशी निवासी मृतक युवक केदार भंडारी के पिता लक्ष्मण सिंह ने कोर्ट में वाद दायर कर पुलिस पर लगाये थे गंभीर आरोप
केदार सिंह भंडारी के पिता लक्ष्मण सिंह ने पुलिस की अभिरक्षा में उनके पुत्र की हुई हत्या का लगाया था आरोप।
बीती 22अगस्त की घटना के मामले में CJM रवि प्रकाश शुक्ला ने सुनाया आज फैसला