Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश में पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर स्थित श्री देव सुमन विश्वविद्यालय कैंपस के छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई से नाराज होकर निर्दलीय चुनाव में उतरे हिमांशु जाटव ने जीत हासिल की है। हिमांशु ने अपने प्रतिद्वंदी रोहित नेगी को 140 और एबीवीपी के अनिरुद्ध शर्मा को 201 मतों से हराया है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रोफेसर वीके गुप्ता ने चुनाव परिणाम घोषित करते हुए बताया कि उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी की निहारिका तिवारी ने जीत हासिल की है। निहारिका को 884 मत मिले हैं। जबकि अमीषा खत्री को 189 संजय कुरियाल को 861 मत मिले हैं। सचिव पद पर आर्यन ग्रुप के माधवेंद्र मिश्र ने जीत हासिल की है। माधवेंद्र मिश्र को 1318 अनुज को 621 मत मिले हैं। सह सचिव पद पर राहुल गौतम ने 1349 मत लेकर जीत हासिल की है। सोनू शाह को 576 मत पर ही संतोष करना पड़ा है। कोषाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई की साक्षी रांगड़ को 1297 मत लेकर जीत हासिल की है। जबकि सागर कुमार को 485 और साक्षी भट्ट को 153 मत मिले हैं। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के पद पर वंदे मातरम ग्रुप के विपिन तिवारी ने 833 मत लेकर जीत हासिल की है। अंकित तोपवाल को 575 और यश गर्ग को 532 मत मिले हैं।
जीतने वाले छात्र नेताओ ने जमकर कॉलेज परिसर में जश्न मनाया है। जीत दर्ज करने वाले सभी प्रत्याशियों को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन का शपथ भी दिला दी गई है।