Nitya Samachar UK
ऋषिकेश: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के जन्मदिवस पर उपहार या फूलमाला लाने से मानकर एक अच्छा संदेश लोगों के बीच दिया जा रहा है,बेहद ही साधारण तरीके से कैबिनेट मंत्री का जन्मदिवस मनाया जायेगा,मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी ताजेन्द्र नेगी ने मंत्री के जन्मदिवस पर जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाने के लिए कहा है।
24 मई दिन मंगलवार को कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के जन्मदिन के अवसर पर कोई भी कार्यकर्ता उपहार, पुष्पगुच्छ, शॉल या अन्य कीमती सामान न लेकर आएं। यह जानकारी जनसंपर्क अधिकारी ताजेंद्र सिंह नेगी द्वारा दी गयी है।
उनके द्वारा बताया गया है कि मंत्री के जन्मदिन के अवसर पर क्षेत्र में रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण , प्रतिभाओं को निखारने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन, रोगियों को फल या किसी जरूरतमंद की सहायता के रूप में उन्हें अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करें,यही उनके लिए सबसे कीमती उपहार होगा।
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के द्वारा अपने जन्मदिवस पर इस तरह का निर्णय लेने के बाद निश्चित तौर पर लोगों के बीच एक बेहतर और अच्छा संदेश समाज के प्रति जाएगा, इसकी उम्मीद की जा रही है,इस संदेश के बाद हर व्यक्ति अपने जन्म दिवस के अवसर पर एक नेक कार्य करने की सोचेगा,इस निर्णय के बाद मंत्री की खूब सराहना हो रही है।