Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:नागाघेर रानीपोखरी में एक व्यक्ति ने की अपने परिवार के 5 सदस्यों की निर्मम हत्या, पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून मय पुलिस फोर्स के मौके पर पंहुचे।
आज दिनांक 29/08/22 को थाना रानीपोखरी को सूचना प्राप्त हुई की नागाघेर रानी पोखरी में एक व्यक्ति द्वारा अपने परिवार के पांच सदस्यों की गला रेत कर हत्या कर दी है।अपराध की सूचना मिलते ही तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराते थानाध्यक्ष रानीपोखरी पूरे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा क्षेत्राधिकारी डोईवाला से घटना के संबंध में जानकारी ली गई। पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से घटना में प्रयुक्त किए गए आलाकत्ल चाकू को बरामद किया गया है।
रानी पोखरी क्षेत्र में हुई घटना में आरोपी महेश कुमार पुत्र दिनेश कुमार निवासी इलाहाबाद रोड थाना अतहरा, जिला बांदा, उत्तर प्रदेश द्वारा अपनी माता, पत्नी तथा तीन पुत्रियों की गला रेत कर हत्या की गई है। घटना के संबंध में पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है
नाम पता मृतक :-
1- बीतन देवी, उम्र 75 वर्ष (माताजी)
2- नीतू देवी, उम्र 36 वर्ष (पत्नी)
3- अपर्णा, उम्र 13 वर्ष ( पुत्री)
4- अन्नपूर्णा उम्र 9 वर्ष ( पुत्री)
5- स्वर्णा उर्फ गुल्लों उम्र 11 वर्ष ( पुत्री)
थाना रानीपोखरी क्षेत्र में एक साथ सामूहिक रूप से परिवार के पांच सदस्यों की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। थाना रानीपोखरी के अन्तर्गत इस घटना में आरोपित द्वारा अपनी मां, पत्नी और तीन बेटियो को गला काट कर मौत के घाट उतारने का आरोप है। इस हत्याकांड से पूरे क्षेत्र में दहशत के माहौल के साथ हड़कंप मच गया है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
प्राप्त सूत्रों के अनुसार आरोपित द्वारा पूजा पाठ करने के बाद परिवार के एक एक सदस्य को मौत के घाट उतारा गया, जिसमे उसकी माता बीतन देवी उम्र 75 वर्ष, पत्नी नीतू देवी उम्र 36 वर्ष, और तीन पुत्रियां अपर्णा उम्र 13 वर्ष, स्वर्णा उर्फ गुल्लो उम्र 11 वर्ष अन्नपूर्णा उम्र 9 वर्ष पुत्री थी।
बताया जा रहा है कि आरोपित पंडिताई का काम करता है। उसकी मां दिमागी तौर पर अस्वस्थ रहती थी वहीं एक बेटी दिव्यांग भी थी। बताया जा रहा उसका एक भाई ऋषिकेश में रहता है।
आरोपित का नाम महेश कुमार उम्र 47 वर्ष पुत्र दिनेश कुमार निवासी इलाहाबाद रोड थाना अतरहा जिला बांदा उत्तर प्रदेश बताया जा रहा है कि जो कि वर्तमान में रानीपोखरी देहरादून के नागघेर में रहता है। यहां उसने काफी समय पहले अपना मकान बना लिया था
रानीपोखरी थाना के एसओ शिशुपाल राणा ने बताया ने आरोपित ने परिवार के सदस्यों को क्यों मारा इसकी अभी जानकारी नहीं मिल पाई है, ना ही वह कुछ बता रहा है। उसके स्वजनों को बुलाया जा रहा है।
आरोपी के पड़ोस में रहने वाले सुशील जायसवाल ने बताया कि उन्होंने अपनी आंखों से इस हत्या को होते हुए देखा है, उन्होंने जानकारी देते हुए बताया है कि जिस समय आरोपी अपनी बेटी की हत्या कर रहा था तो जोर-जोर से आवाज आई जिसके बाद जब उसने दीवार के पास से जाकर देखा तो वह अपनी बच्ची को चाकू से गोद रहा था, चश्मदीद सुशील जायसवाल ने बताया कि आरोपी ने सबसे अंत में अपनी मां की हत्या की है।