हरिद्वार। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी, जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष एवँ हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से दमदार प्रत्याशी भावना पांडे आने वाले साल को यादगार बनाने जा रही हैं। भावना पांडे नये साल के अवसर पर 31 दिसम्बर यानी आज शाम नववर्ष की पूर्व संध्या पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित करने जा रही हैं।
उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे अपने अलग अंदाज के लिए पहचानी जाती हैं। अपने इसी अंदाज के चलते वे आम जनता के लिए इस कार्यक्रम को आयोजित कर रही हैं। नये साल के इस कार्यक्रम का आयोजन हरिद्वार क्षेत्र स्थित रूड़की के नेहरू स्टेडियम में आज सांय 5ः 00 बजे से लेकर नववर्ष 2024 के आगमन तक होगा। वहीं एक अन्य आयोजन 2 जनवरी 2024 को हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान पर भी किया जायेगा। इस भव्य कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मेरठ का मशहूर कसाना डीजे होगा, जो नये साल के इस कार्यक्रम को यादगार बना देगा।