Nitya Samachar UK
हरिद्वार:हरिद्वार में रविवार सुबह भीषण हादसा हो गया। सिडकुल क्षेत्र स्थित पेंटागन मॉल के कैप्टन बार में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। सूचना मिलने पर तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मचारियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रथम दृष्टया अधिकारी इसे शॉर्ट सर्किट की वजह से हादसा मान रहे हैं।
पेंटागन मॉल में लगी आग को देख आसपास के गुजर रहे राहगीरों ने आग लगने की घटना को अपने मोबाइल में कैद कर लिया,कई लोगों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल भी किया हुआ है।