
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश में अपराधिक वारदात को अंजाम देने पहुंचे एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक धारदार बटन वाला चाकू बरामद किया है। पुलिस ने अवैध रूप से चाकू रखने के आरोप में बदमाश को मुकदमा दर्ज करने के बाद कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है।
ऋषिकेश कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप राणा ने बताया कि बदमाश की पहचान ऋषि किवाड़ निवासी सदर बाजार दिल्ली के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह शहर में आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए आया था। इससे पहले कि वह किसी वारदात को अंजाम देता पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी पुलिस कर रही है। फिलहाल आरोपी को कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा गया है।आरोपी के कब्जे से बरामद चाकू को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप राणा ने बताया कि मामले में जांच और कार्रवाई शुरू कर दी गई है।