
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है,पुलिस ने लैपटॉप,स्कैनर,प्रिंटर के माध्यम से नकली नोट बनाकर बाजार में चलाने वाले 03 अभियुक्त दो हजार के कुल 04 नकली नोट सहित गिरफ्तार किया है,नकली नोट बनाने में प्रयुक्त लैपटॉप,स्कैनर,प्रिंटर व अन्य सामान बरामद कर जब्त कर लिया गया है।
दिनांक 29 अगस्त 2022 को कोतवाली ऋषिकेश में वादी चंद्र मोहन पांडे पुत्र दिवाकर दत्त पांडे गली नंबर 2 गुमानीवाला ऋषिकेश देहरादून के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई कि श्यामपुर बाईपास गुमानीवाला शिव मंदिर के पास मेरी परचून की दुकान है दिनांक 28 अगस्त शाम को एक व्यक्ति मेरी दुकान पर आया उसके द्वारा सामान लिया गया तथा बदले में मुझे 2000 रुपए दिए जब मैंने देखा 2000 रुपए का वह नोट नकली था,जिसपर पुलिस से उक्त व्यक्ति के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की शिकायत की। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या-505/2022 धारा-489B आईपीसी बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत किया गया।
नकली नोट की उक्त घटना की गंभीरता के दृष्टिगत देहरादून वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा उक्त घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आदेश देते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। प्राप्त दिशा निर्देशों के पालनार्थ पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के निर्देशन में सादा एवं वर्दी में अलग-अलग पुलिस टीम गठित कर प्राप्त दिशा निर्देशों से अवगत कराते हुए ब्रीफ किया गया। प्राप्त दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए गठित टीमों के द्वारा
1- घटनास्थल से अभियुक्त के आने व जाने वाले रास्तों में संस्थानों/ घरों/ दुकानों आदि पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरो का अवलोकन किया गया।
2- पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में संलिप्त जेल से बाहर/पैरोल पर आए अभियुक्तों की सूची बनाकर भौतिक सत्यापन करते हुए पूछताछ की गई।
3- सीसीटीवी से प्राप्त घटना में संलिप्त संदिग्ध की फोटो मुखबिर तंत्र को देकर सक्रिय करते हुए जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया गया।
उपरोक्त किए गए कार्यों से महत्वपूर्ण जानकारी एवं सीसीटीवी कैमरे से प्राप्त फुटेज के आधार पर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा उच्च कोटि की पतारसी सुरागरसी करते हुए मुखबिर खास की सूचना पर दिनांक 29 अगस्त 2022 को जंगलात चौकी गुमानीवाला के पास से एक अभियुक्त नीरज पुत्र सुखबीर सिंह निवासी मोहल्ला माता गढ़ थाना मंडी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि हम तीन दोस्त हैं मेरे दो दोस्त सुनील व रोशन जोशी है, सुनील और रोशन आज रोशन जोशी के कमरे वसुंधरा विहार निरंजनपुर पटेल नगर देहरादून में है, रोशन जोशी के पास नकली नोट छापने के स्केनर लैपटॉप प्रिंटर हैं हम लोग रोशन जोशी के पास जाकर नकली नोट छपवा कर अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर नकली नोट देकर सामान खरीदते हैं। जिसके पश्चात दो अन्य अभियुक्तों सुनील व रोशन जोशी को निरंजनपुर पटेल नगर देहरादून से गिरफ्तार किया गया तथा नकली नोट बनाने में प्रयोग करने वाले लैपटॉप स्कैनर प्रिंटर व अन्य सामान बरामद किया गया। रोशन जोशी से पूछताछ करने पर बताया गया कि नीरज व सुनील मेरे दोस्त हैं हम सभी बेरोजगार हैं अपने खर्चों के लिए मैंने लैपटॉप स्कैनर व प्रिंटर रखे हुए हैं मैंने बीटेक कर रखा है मुझे टेक्निकल की भी जानकारी है मैं अपने खर्चे पूरे करने के लिए असली नोटों को स्कैनर से स्कैन कर लैपटॉप से सेटिंग कर अपने प्रिंटर से नोट का प्रिंट निकाल कर अपने दोस्तों को दे देता हूं वह लोग दुकानों से कुछ सामान खरीद कर उन्हें नक़ली नोट देकर खुले कराकर असली नोटों को ले लेते हैं।
नोट- अभियोग उपरोक्त में धारा-489A 489C 489D आईपीसी की बढ़ोतरी की गई है। सभी अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
नाम पता आरोपी
1- नीरज पुत्र सुखबीर सिंह निवासी मोहल्ला माता गढ़ थाना मंडी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 28 वर्ष
2- रोशन जोशी पुत्र लक्ष्मण जोशी निवासी ग्राम सुना पोस्ट व थाना थराली जनपद चमोली हाल निवासी लेन नंबर 2 वसुंधरा विहार पटेल नगर देहरादून उम्र 24 वर्ष
3- सुनील पुत्र संजय निवासी ग्राम शाहजहांपुर थाना सरसावा जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 19 वर्ष
बरामदगी विवरण
1-04 नकली नोट दो-दो हजार के
2-02 लैपटॉप
3-01 स्कैनर
4-01 प्रिंटर
5-01 एडॉप्टर मय चार्जर
पुलिस टीम
1- रवि सैनी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश
2-उ0नि0 डी0पी0 काला, वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश
3- उपनिरीक्षक आदित्य सैनी, चौकी प्रभारी श्यामपुर
4-कांस्टेबल नीरज
5- कांस्टेबल नंदकिशोर
6- कांस्टेबल शशिकांत
सर्विलांस टीम-
1- कांस्टेबल नवनीत नेगी, एसओजी देहात
2- महिला कांस्टेबल जमुना, एसओजी देहात