ऋषिकेश:ऋषिकेश में भारी बारिश के कारण गंगा नगर की गालियां जलमग्न हैं,वहीं अब गंगा नगर में गजराज की चहलकदमी ने लोगों को दहशत में डाल दिया है,बीती रात को गंगा नगर की गलियों में दूसरी बार हाथी घूमता हुआ दिखाई दिया,स्थानीय लोगों ने हाथी का विडियो बनकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती मंगलवार रात को करीब 9 बजकर 33 मिनट के आस पास हाथी गंगा नगर के हनुमंत पुरम की गलियों में घूमता दिखाई दिया ,गनीमत रही की उस दौरान हाथी के सामने कोई व्यक्ति नहीं आया नहीं तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी,वहीं हाथी के अलग- अलग गलियों में घूमने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,वहीं हाथी के रिहायशी क्षेत्र में आने से गंगा नगर के लोग भी दहशत में हैं,लोगों के मुताबिक पिछले 15 दिनों के भीतर यह दूसरी बार है जब हाथी उनके घरों के सामने से गुजरा है,वहीं हाथी ने कुछ दुपहिया वाहनों को भी नुकसान पंहुचाया है,स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दे दी है।
आपको बता दें कि एक ओर जहां बारिश के पानी ने गंगा नगर के लोगों का जीना दुश्वार किया है वहीं अब हाथी के रिहायशी क्षेत्र में आने से लोगों की चिंता बढ़ गई है।वहीं भारी बारिश के बाद सिर्फ हाथी ही नहीं बल्कि कई जंगली जानवर आबादी में आने लगे हैं।