Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:राज्य में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों में बारिश जारी है। लगातार बारिश से रायवाला क्षेत्र में सौंग नदी उफान पर है, तो तटीय गांव गौहरी माफी में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। ढालवाला में गंगोत्री नेशनल हाईवे दरिया में तब्दील हो चुका है, जिससे यातायात पूरी तरह से प्रभावित है।
गंगोत्री हाईवे पर पानी आने से उसके बहाव शुक्रवार रात दोपहिया वाहन सवार तीन लोग उसकी चपेट में आ गए।इसबीच एक बाइक पानी के तेज प्रवाह में बह गई। जबकि, दूसरी बाइक को बहने से बचाने के लिए 2 लोग बीच पानी में मशक्कत करते दिखे। नदी बने हाईवे और बाइक बचाने की मशक्कत करते बीच पानी में फंसे बाइक सवारों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
उधर, शनिवार सुबह सौंग नदी में उफान आने के चलते पानी सुरक्षा दीवार को पार कर गौहरी माफी गांव में घुस गया। पानी गांव में घुसने से करीब 40 घर जलमग्न हो गए। कई वाहन भी पानी में डूबे नजर आए। गांव के दूसरे छोर पर बह रही सुसवा नदी में भी पानी बढ़ने से गांव का संपर्क फिलहाल नेशनल हाईवे से कट गया है। प्रशासन की टीम भी गांव के प्रवेश द्वार पर बह रही सुसवा नदी को पार करने में मशक्कत करती दिखी।
प्रधान रोहित नौटियाल के मुताबिक फिलहाल जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। सौंग और सुसवा नदी में पानी ज्यादा बढ़ा, तो नजदीकी एक निजी स्कूल में एहतियात के तौर पर ग्रामीणों को भेजा जाएगा। एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी और तहसीलदार अमृता शर्मा से इस बाबत संपर्क करने के बावजूद उनसे बात नहीं हो पाई।