Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश शहर के ट्रैफिक जाम और नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर अब ड्रोन से पुलिस नजर रखेगी। नो पार्किंग में खड़े होने वाले वाहनों के चालान भी ड्रोन के माध्यम से ऑनलाइन काटे जाएंगे। शहर में लगातार बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए पुलिस ने यह अहम कदम उठाया है।
एसपी ट्रैफिक देहरादून के निर्देश पर ऋषिकेश में आज ट्रैफिक पुलिस की टेक्निकल टीम ने ड्रोन उड़ाकर ट्रैफिक पर नजर रखने का ट्रायल भी ले लिया है। ड्रोन ने उड़ान भरकर ऋषिकेश मुनि की रेती और लक्ष्मण झूला क्षेत्र में पार्किंग और नो पार्किंग स्थलों की फोटो वीडियो रिकॉर्ड की है। ड्रोन के माध्यम से नजर रखने और ऑनलाइन चालान काटने की प्रक्रिया से पहले पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए मीडिया से मदद मांगी है। ऋषिकेश मे तैनात ट्रैफिक इंचार्ज अनवर खान ने बताया कि एसपी ट्रैफिक के निर्देश पर 18 अक्टूबर से ऋषिकेश में ड्रोन उड़ाकर नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर नजर रख उनके चालान काटने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। सबसे पहले चंद्रभागा पुल से लेकर जयराम चौक तक ड्रोन उड़ाकर पहली कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा। जिसके बाद नटराज चौक, गौरा देवी चौक, त्रिवेणी घाट, पुरानी चुंगी, कैलाश गेट, जानकी झूला पार्किंग, परमार्थ निकेतन, राम झूला पार्किंग सहित आसपास के इलाके में होने वाली नो पार्किंग पर नजर रख चालान काटे जाएंगे।
इस संबंध में ऋषिकेश मुनी की रेती और लक्ष्मण झूला थाना पुलिस से आपसी सामंजस्य भी स्थापित कर लिया गया है। ट्रैफिक इंचार्ज का दावा है कि नो पार्किंग में यदि वाहन खड़े होने बंद होंगे तो ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने में काफी हद तक मदद मिलेगी और लोगों को ट्रैफिक जाम से जूझना नही पड़ेगा।