
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश: सोशल मीडिया पर लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाने वाले शातिर साइबर ।ठग अब किसी की भी फर्जी आईडी बनाने में बिल्कुल भी नहीं हिचक रहे हैं। इस बार देहरादून जिलाधिकारी डॉ राजेश कुमार के नाम से फर्जी आईडी बनाने का मामला सामने आया है।
सूचना मिलने के बाद डीएम ने सोशल मीडिया यूजर्स से सतर्क रहने की अपील की है उन्होंने यह भी कहा है कि अगर कोई उनकी फर्जी आईडी से चैट करता है, तो उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराएं। जिला सूचना अधिकारी ने डीएम के नाम से फर्जी आईडी बनाए जाने की पुष्टि की है। बताया कि यह जानकारी मिली है कि किसी व्यक्ति के द्वारा डीएम देहरादून डॉ आर राजेश कुमार की फोटो को लगाकर एक फर्जी आईडी संचालित की जा रही है, जिसकी जानकारी उपजिलाधिकारी विकासनगर और तहसीलदार ने दी।
डीएम ने ऐसे लोगों से सावधान रहने की अपील की है। फेक आईडी का पता चलते ही तत्काल नजदीकी थाने या फिर साइबर सेल के नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करें।