Nitya Samachar UK
ऋषिकेश। कोतवाली पुलिस ने अस्पताल से फर्जी पत्रकार व समाजसेवी बनकर रंगदारी वसूल वाले एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पेनेशिया अस्पताल के डायरेक्टर शुभम चंदेल ने पुलिस को दी तहरीन में बताया कि अरविंद हटवाल नाम का एक व्यक्ति अपने को पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता बताते हुए उनसे कभी किसी की शादी तो कभी किसी के इलाज के लिए आर्थिक मदद की मांग करता रहा। जिसके तहत अस्पताल ने उक्त व्यक्ति को आर्थिक मदद के तौर पर 10 हजार रूपए व 5 हजार रुपए दे दिए। लेकिन एक दिन फरवरी 2024 में उसने 25 हजार रुपए नगद देने की डिमांड करी। जब उसे इतनी बड़ी रकम देने से मना किया तो वहां अस्पताल को तरह-तरह से धमकी देने लगा।
मार्च माह में पीड़ित शुभम चंदेल रात को जब देहरादून जा रहा था तो आरोपित अरविंद हटवाल ने अपने चार-पांच साथियों के साथ पीड़ित के गाड़ी रुकवा कर धक्का मुक्की कर गाली क्लोज करने लगा। साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए उनके अस्पताल को बदनाम करने की बात कही। सोशल मीडिया में आरोपित द्वारा उनके अस्पताल को बदनाम किया गया। पीड़ित ने बताया कि आरोपित की इस तरह की धमकी से उन्हें आर्थिक और मानसिक रूप से पीड़ा पहुंची है। पीड़ित ने आरोपित से जान माल का खतरा बताते हुए उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपित अरविंद हटवाल के खिलाफ धारा 323, 384, 506, 504 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।कोतवाल ने बताया की मामले की जांच की जा रही है।