Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना पांव पसारने लगा है, देहरादून के एक निजी स्कूल में 6 बच्चे कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं, इस खबर के आने के बाद स्कूल को मिनी कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।
देहरादून के जिस निजी स्कूल में 6 छात्राएं कोविड पॉजिटिव पाई गई हैं उनकी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं पाई गई है, ऐसे में छात्राएं कोरोना संक्रमित कहां से हुई यह पता लगाना मुश्किल है, इसकी जांच की जा रही है, मामले की गंभीरता को देखते हुए स्कूल के अन्य बच्चों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं,ताकि कोरोनावायरस को फैलने से रोका जा सके, प्रशासन ने फिलहाल स्कूल व उसके आसपास के इलाके को मिनी कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया है.
उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले ने राज्य सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है, संक्रमण पर रोकथाम करने के लिए जल्द ही सरकार कुछ नई गाइडलाइन जारी करने पर विचार कर सकती है,हालांकि प्रशासन ने पूर्व में ही एहतियात के तौर पर मास्क लगाना अनिवार्य कर चुकी है.