Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:सावन महीने के पहले सोमवार को नीलकंठ सहित तमाम शिवलयों में जलाभिषेक करने के लिए शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह चार बजे से जलाभिषेक के लिए नीलकंठ,वीरभद्र,चंद्रेश्वर, बनखंडी और सोमेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की लाइन लगी हुई देखी जा रही है। सभी मंदिरों में सुरक्षा के इंतजाम भी देखने को मिले हैं। सीसीटीवी कैमरे से पुलिस चप्पे-चप्पे पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। हर तरफ बम बम भोले हर हर महादेव के जयकारे सुनाई दे रहे हैं।
जलाभिषेक करने से पहले श्रद्धालुओं की भीड़ त्रिवेणी घाट और अन्य गंगा घाटों पर स्नान करने और गंगाजल भरने के लिए ही पहुंचती हुई दिखाई दी है। बीते दो साल कोरोना काल के बीतने के बाद पहली बार शिवालयों में इतनी अधिक संख्या में शिव भक्तों की भीड़ देखी जा रही है। यह हाल तब है जब अभी पंचक लगा हुआ है। पंचक खत्म होने के बाद सभी शिवालयों में भीड़ की संख्या कई गुना अधिक बढ़ने की उम्मीद भी जताई जा रही है। मंदिरों में शिव भक्त कोरोना को पूर्ण तरीके से खत्म करने की जहां प्रार्थना कर रहे हैं, वही अपनी अपनी मन्नत को लेकर भी शिव भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं किस प्रकार शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए शिव भक्तों की लाइन लगी हुई है।
सभी शिवभक्त जलाभिषेक के लिए अपनी अपनी बारी आने का इंतजार करने के लिए खड़े हुए हैं। भरी गर्मी होने के बावजूद शिव भक्तों में जलाभिषेक करने के लिए किसी भी प्रकार के उत्साह की कोई कमी नहीं है। मान्यता है कि सावन मास के सोमवार को अपनी अपनी सामर्थ्य के अनुसार जल अभिषेक दुग्ध अभिषेक बेल पत्री भांग धतूरा आदि शिवलिंग पर चढ़ाने से कष्ट दूर होते हैं और भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होकर प्रत्येक मनुष्य की मन्नत को पूरा करते हैं।