
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:प्रशासन ने अपने दिए अल्टीमेटम के अनुसार आज आईडीपीएल की आवासीय कॉलोनी को तोड़ना शुरू कर दिया है। प्रथम चरण में ऑफिसर कॉलोनी के खाली कराए गए आवास पर जेसीबी चली है। अभी तक करीब 1 दर्जन से अधिक आवास जेसीबी ध्वस्त कर चुकी है।
सुरक्षा की दृष्टि से पूरे आइडीपीएल परिसर में करीब 100 पुलिसकर्मी और 150 वन विभाग के जवान तैनात हैं। 6 जेसीबी अलग-अलग स्थानों पर आवास भवन को तोड़ने में लगी है। गुस्साए कॉलोनी के लोगों ने पहले नारेबाजी कर प्रदर्शन किया फिर हरिद्वार ऋषिकेश हाईवे को सिटी गेट के पास दो जगह जाम कर दिया। पुलिस ने रूट डायवर्ट कर ट्रैफिक व्यवस्था को बनाया है। फिलहाल लोगों का गुस्सा शांत होता दिखाई नहीं दे रहा है। कई परिवार ऐसे देखने को मिले हैं जो रोते बिलखते हुए जेसीबी के आगे अपने आवास खाली करते हुए देखे गए हैं।
वहीं तमाम विपक्षी दल के नेता भी मौके पर विरोध करते हुए दिखाई दिए हैं।कुछ लोगों ने सड़क को भी जाम लगाकर प्रदर्शन किया।