


Nitya Samachar UK
ऋषिकेश: फर्जी वेबसाइट पर कमरे बुक कर लोगों से ऑनलाइन ठगी करने वाले एक शातिर साइबर ठग को लक्ष्मण झूला पुलिस और सीआईयू की टीम ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने अलग-अलग बैंकों के चार एटीएम एक मोबाइल और 55 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं।
लक्ष्मण झूला थाना पुलिस के मुताबिक स्वामी सुखदेवानंद ट्रस्ट के मैनेजर रामानंद तिवारी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि परमार्थ निकेतन के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर कमरे बुक किए गए हैं। कमरे बुक करने की एवज में लाखों रुपए की रकम ऑनलाइन ठगी गई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। सहयोग के लिए सीआईयू और साइबर सेल की मदद भी पुलिस ने ली। जिन मोबाइल नंबर और फर्जी बैंक खातों का उपयोग ठगी के दौरान किया गया उनके आधार पर पुलिस हरियाणा दिल्ली और राजस्थान तक पहुंची। इस दौरान दिल्ली के एक एटीएम में संदिग्ध युवक रकम की निकासी करता हुआ देखा गया। जिसकी पहचान कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान अकरम मूल निवासी भरतपुर राजस्थान हाल निवासी दिल्ली बताया।
थाना लक्ष्मण झूला के इंस्पेक्टर विनोद गुसाई ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपी के 15 खाते फ्रिज कर दिए हैं। जबकि तीन फर्जी वेबसाइट और 5 फ़्रॉड मोबाइल नंबर को ब्लॉक कर दिया है। मामले में एक अज्ञात आरोपी के शामिल होने की जानकारी भी मिली है। जिसकी पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस ने तेज कर दिए हैं। एसएसपी श्वेता चौबे ने इस सफलता से खुश होकर पुलिस टीम को 10 हजार का इनाम दिया है।

