Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश के निकट मुनिकीरेती स्थित पीडब्लूडी तिराहे पर सड़क हादसे थमते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। एक के बाद एक सड़क हादसे हो रहे हैं। जिनको रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहे हैं। जिसका नतीजा यह है कि पीडब्लूडी तिराहा खूनी तिराहा बनता जा रहा है।
आज भी भद्रकाली की ओर से आ रहा एक अनियंत्रित ट्रक पीडब्लूडी तिराहे पर सड़क किनारे खड़ी एक ठेली और टेंपो से टकरा गया। घटना के बाद ट्रक का ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गया। घटना में एक महिला सहित तीन लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। जिनको सरकारी अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया है। कई टेंपो भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि मौके पर मौजूद वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश पांडे और चौकी प्रभारी राजेंद्र रावत ने जाम को खुलवा दिया है।
प्रथम दृष्टिया ब्रेक फेल होने की वजह से हादसा हुआ है। वर्ष 2024 का यह तीसरा बड़ा हादसा है। इन हादसों को देखते हुए पुलिस तिराहे पर ड्यूटी करते हुए भी डरने लगी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कई लोगों की जान घटना में जाते-जाते बची है।