Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:11 जून को उत्तरकाशी जिल के एक गांव में अखिल सिंह नामक एक दो वर्ष के बच्चे के साथ एक हादसा हुआ जिसमें उसके निचले जबड़े की हड्डी में फैक्चर हो गया। पहाड़ी इलाकों में समय पर सही इलाज ना मिलने के कारण अखिल के माता-पिता एक आस के साथ सीमा डेन्टल कॉलेज एवं हास्पिटल ऋषिकेश में आये। सीमा डेन्टल कॉलेज एवं हास्पिटल ऋषिकेश के प्रतिष्ठित डाक्टरों ने तुरन्त अखिल के जबड़े की जांच करवाई और उसके इलाज की प्रक्रिया बिना किसी देरी के आरम्भ की । संस्थान के निदेशक प्रधानाचार्य डा० हिमांशु ऐरन के नेतृत्व में डाक्टरों की टीम ने इस शिशु की सर्जरी की योजना बनाई। इस सर्जरी में अखिल के जबड़े को फिर से जोड़ने का काम उसके माता-पिता की सहमति से ऑपरेशन थियेटर में किया गया। इस आपरेशन में डा. अमित अग्रवाल, डा० विनस कुमार, डा० मुथुनाघई आर, डा. मुदित अग्रवाल, डा. नितिन खंडूरी, डा. राहुल पांडे एवं डा. ममता शर्मा शामिल थे। दो घंटे की सफल सर्जरी के बाद अखिल को डाक्टरों की निगरानी में रखा गया और अगले दिन जांच पड़ताल करने पर जब अखिल ने स्वस्थ्य होने के लक्षण दिखाये तो उसके बाद उसको अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी, अखिल के पिता श्री कोमल सिंह का कहना है कि सीमा डेन्टल कॉलेज के चिकित्सकों ने मेरे बेटे का इलाज बहुत अच्छी तरह के किया जिससे मेरे बच्चे को एक नया जीवन मिला। मैं समस्त चिकित्सकों का आभारी हूं।