Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:चीला नहर में आज एक बड़ा हादसा होने से रोक लिया गया,जी हां एक पुरुष और महिला जो की बैराज के पास चीला शक्ति नहर में कूद गए,तभी वहां कार्य कर रहे कुछ श्रमिकों ने दोनो को नहर से निकाल कर उनकी जान बचाई,देखिए लाइव विडियो…
मिली जानकारी के अनुसार आज तकरीबन 6 बजकर 15 मिनट पर एक युवक और युवती बैराज के पास चीला शक्ति नहर में कूद गए जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया तभी वहां पर यू जेवीवीएनएल के द्वारा मरम्मत कार्य कर रहे कुछ श्रमिकों की नजर डूबते हुए महिला और पुरुष पर पड़ी तभी वहां कार्य कर रहे श्रमिकों ने नहर में छलांग लगाते हुए दोनों को बचाने का प्रयास किया उसी समय कुछ और श्रमिकों ने भी दोनो को बचाने के लिए रस्सी के माध्यम से उनको बाहर निकाला हालांकि पुरुष खुद को बचाने का विरोध कर रहा था।लेकिन फिर भी उसको बचा लिया गया।
उत्तराखंड जल विद्युत निगम के ठेकेदार करण सिंह ने बताया कि उन्होंने देखा कि शीला नहर में एक पुरुष महिला का हाथ पकड़कर कूद गया है तभी वहां कार्य कर रहे उनके कुछ श्रमिकों ने अपनी जान पर खेलकर दोनों को नहर से बाहर निकाल उनकी जान बचाई।