


Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:तीर्थनगरी की गरिमा को पर्यटक लगातार तारतार करने में लगे हुए हैं। पर्यटक कभी गंगा तटों पर शराब पीते हुए नजर आ रहे हैं। तो कभी कार का सनरूफ खोलकर अश्लील हरकतें कर रहे हैं। पर्यटकों की इन हरकतों से पुलिस के ऑपरेशन मर्यादा को भी ठेस पहुंच रही है।
तीर्थनगरी की आस्था को ठेस पहुंचाने वाली ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर फिर तेजी से वायरल हो रही है। वायरल वीडियो आईडीपीएल चौकी क्षेत्र अंतर्गत गोल चक्कर के निकट की है। रात के अंधेरे में आईडीपीएल गोल चक्कर से बैराज की ओर जा रही राजस्थान नंबर की एक कार का अचानक सनरूफ खुलता है और उसमें से दो युवती बाहर निकलती है। जो आपस में किस करने लगती हैं। कुछ मिंटों बाद चलती कार के लेफ्ट साइड की खिड़की से एक युवक भी बाहर निकलता है और कुछ देर में ड्राइवर भी खिड़की से बाहर हवा में निकलकर युवतियों के साथ अश्लील हरकतें करने लगते हैं। लेकिन पर्यटकों को नहीं पता था कि पीछे से आ रही एक कार चालक ने उनकी इन अश्लील हरकतों को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया है। करीब 45 सेकंड की वीडियो के बनने के बाद वीडियो बनाने वाला चालक कार को क्रॉस करके आगे निकल गया। पर्यटकों की इस हरकत से तीर्थ नगरी शर्मशार है और सवाल उठाने को मजबूर है कि आखिरकार पर्यटक तीर्थ नगरी को गोवा बनाने पर क्यों तुले हुए हैं।

