Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश के शिवाजी का नगर स्थित गली नंबर 16 में एक टेंट हाउस के स्टोरेज में अचानक आग लग गई, आग लगने की वजह से स्टोर में रखे लगभग आधा दर्जन सिलेंडर ब्लास्ट कर गए, ब्लास्ट की वजह से आसपास अफरा-तफरी मच गई फायर ब्रिगेड की टीम सूचना देने के आधे घंटे तक भी मौके पर नहीं पहुंच पाई थी, स्थानीय लोगों ने काफी हद तक आग बुझाई।
मिली जानकारी के अनुसार शिवाजी नगर के गली नंबर 16 स्थित एक खाली प्लॉट में टेंट का काम करने वाले एक व्यवसाई ने अपने टेंट का सामान सहित कुछ गैस सिलेंडर स्टोर किए हुए थे, इस स्टोर में आज रात अचानक किसी वजह से आग लग गई, आग लगने की वजह से एक के बाद एक तकरीबन आधा दर्जन गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गए,ब्लास्ट की वजह से शिवाजी नगर गली नंबर 16 के लोग पूरी तरह से दहल गए। गनीमत रही कि इस दौरान कोई भी हताहत नहीं हुआ।
आग लगने की सूचना जैसे ही स्थाई लोगों को मिली तत्काल स्थानीय लोगों ने काफी हद तक आग पर काबू करने की कोशिश की,आग पर काबू भी पाया,वहीं इस मामले में फायर ब्रिगेड टीम की लापरवाही देखी जा रही है सूचना मिलने के आधे घंटे बाद तक फायर की टीम मौके पर नहीं पहुंची थी।
काफी देर के बाद फायर की टीम मौके पर पहुंची और अपना जवानों के साथ आग को पूरी तरह से बुझाया अभी आग लगने के कारणों का पता किया जा रहा है।