Nitya Samachar UK
ऋषिकेश। शराब की अवैध तस्करी में संलिप्त बीसबीघा के दो सौदागरों को पुलिस ने गिफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों की कार से अंग्रेजी शराब की 23 पेटी बरामद की है। पूछताछ में आरोपियों ने शराब की खेप देहरादून से लाने की बात कही है।
आईडीपीएल चौकी प्रभारी नवीन डंगवाल के मुताबिक रविवार शाम सूचना मिली कि एक कार से बीसबीघा में शराब की अवैध खेप लाई जा रही है। तत्काल पुलिसकर्मियों के साथ क्षेत्र में चेकिंग शुरू की गई, जिसमें बीसबीघा क्षेत्र के गली नंबर तीन में एक संदिग्ध कार नजर आई, तो उसे रोककर तलाशी ली गई। कार से अंग्रेजी शराब की 23 पेटी बरामद हुई। सवार दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर पता चला कि यह खेप देहरादून से यहां बिक्री के लिए लाई गई थी।
चौकी प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान अनुज कुमार जो को आवास विकास और अमित कोठारी निवासी चंबा है, ऋषिकेश के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर तस्करी में प्रयुक्त कार को सीज कर दिया गया है। बता दें कि, पकड़ी गई शराब उत्तराखंड ब्रांड की है, जिससे आबकारी विभाग की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।
20 बीघा क्षेत्र से पकड़ी गई शराब की कीमत 165000 से भी अधिक बताई जा रही है, शराब पकड़ने वाली टीम में आईडी पर चौकी प्रभारी नवीन डंगवाल, एम्स चौकी प्रभारी शिवराम, कांस्टेबल विकास कुमार,कॉन्स्टेबल दुष्यंत कुमार, शामिल थे।