Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:यातायात नियमों का उल्लंघन करने के साथ सवारियों की जिंदगी दांव पर लगाकर सड़कों पर दौड़ रहे 14 ऑटो- विक्रम के खिलाफ रायवाला पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए सीज किया है जबकि 3 विक्रम को न्यायालय का चालान किया है,इसके साथ ही 1 ट्रक को भी रायवाला पुलिस ने सीज किया है।
इन दिनों सड़कों पर क्षमता से अधिक सवारियों को बिठाकर विक्रम चालक फर्राटा भर रहे हैं,इसकी शिकायत लगातार पुलिस को मिल रही थी, रायवाला पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का मन बनाया और जगह जगह पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया, अभियान के दौरान रायवाला पुलिस को 17 विक्रम ऐसे मिले जो यातायात नियमों का खुले तौर पर उलंघन कर रहे थे, विक्रम के भीतर क्षमता से अधिक यात्री बैठे हुए थे, इसके साथ ही कई विक्रम चालकों के पास उनके वाहन के कागज भी पूरे नहीं थे, नियमों का उल्लंघन करने वालों पर रायवाला पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए एक कड़ा संदेश दिया है।
रायवाला थाना प्रभारी भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि अक्सर सड़क पर चल रहे विक्रम चालक क्षमता से अधिक सवारीयों बिठाकर चलते हैं, इसकी शिकायत मिलने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए आज 14 विक्रम सीज किए गए हैं,वही तीन विक्रम का न्यायालय के चालान किए गए हैं,इसके साथ ही एक ट्रक को भी सीज किया गया है यह सभी यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे थे।इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वर्तमान में बाहरी व्यक्तियों की सत्यापन की कार्यवाही के अंतर्गत 52 व्यक्तियों को पूछताछ हेतु थाने पर लाया गया, थाने लाये गए 20 संदिग्ध व्यक्तियों के विरूद्ध 81 पुलिस एक्ट में 20 चालान कर 5 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया ।