


Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:मुनी की रेती थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुरी में निर्माणाधीन रेलवे की टनल में भारी बारिश की वजह से पानी भर गया। जिससे टनल में काम कर रहे 114 कर्मचारी टनल के अंदर फस गए। टनल के मुंह पर मलबा आने की वजह से टनल में पहुंचा पानी बाहर भी नहीं निकला। जिससे कर्मचारियों को अपनी जान का खतरा सताने लगा। सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस ने पोकलैंड मशीन और पुलिस बल की सहायता से कर्मचारियों को सकुशल बाहर निकाल उनकी जान बचा ली।
मुनि के रेती थाना पुलिस के मुताबिक सोमवार की सुबह शिवपुरी में निर्माणाधीन रेलवे की टनल का काम कर रही एलएनटी के अधिकारियों ने पुलिस को सूचना दी कि उनकी टनल में भारी बारिश की वजह से पानी भर रहा है। टनल के अंदर 114 कर्मचारी भी फस गए हैं। जिनकी जान को खतरा बना हुआ है। सूचना के आधार पर मुनि की रेती और शिवपुरी से पुलिस बल के पास पहुंचे। साथ में पोकलेन मशीन और जेसीबी भी लेकर आए। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद टनल के मुंह पर फंसे मालवे को साफ कराया। जिससे टनल का पानी बाहर की ओर बहने लगा। एक-एक करके 114 कर्मचारियों को पुलिस ने सकुशल टनल से बाहर निकाला।
इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि सभी 114 कर्मचारियों की जान बचा ली गई है। भारी बारिश की वजह से हर तरफ पानी का सैलाब आया हुआ है। ऐसे में टनल के अंदर फंसे कर्मचारियों की जान को उसे समय खतरा हो गया जब टनल में पानी भरने लगा और टनल के मुंह पर मालवा फंसने की वजह से पानी की निकासी बंद हो गई। बताया जान बचाए जाने पर कर्मचारियों ने पुलिस की तालियां बजाकर हौसला अफजाई की है।
रेस्क्यू करने वाली टीम इस प्रकार है:
1. रितेश शाह प्रभारी निरीक्षक मुनी की रेती
2 उपनिरीक्षक प्रदीप रावत चौकी प्रभारी
3.हेड कांस्टेबल अजयराज सिंह
4.कांस्टेबल मनीष कुमार
5 कांस्टेबल रविंद्र राणा
6.कांस्टेबल जयदीप नेगी(जल पुलिस )
7.कांस्टेबल दिवाकर फुलोरिया(जल पुलिस)
8.कांस्टेबल दीपक रावत (जल पुलिस )






