Nitya Samachar UK
ऋषिकेश: आज शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से विभागीय सचिव शैलेश बगोली ने शिष्टाचार भेंट की। इस मौके पर शहरी विकास मंत्री ने चारधाम यात्रा के लिए ऋषिकेश में पार्किंग की समस्या को दूर करने के निर्देश दिए।
रविवार को विभागीय सचिव शैलेश बगोली से प्रेमचंद अग्रवाल ने चार धाम यात्रा के संदर्भ में तैयारियों को लेकर वार्ता की। उन्होंने शहरी सचिव को बताया कि चार धाम में पूरे देशभर से श्रद्धालुओं का आगमन ऋषिकेश में रहता है, इससे यहां वाहनों का दबाव ज्यादा होता है। इसके चलते यहां पार्किंग की समस्या बनती है। उन्होंने शहरी सचिव को नगर निगम ऋषिकेश के साथ मिलकर पार्किंग की समस्या को दूर करने के निर्देश दिए।
कहा कि इससे बाहरी राज्यो से आने वाले श्रद्धालुओं को भी दिक्कतें नहीं होंगी, साथ कि स्थानीय लोगों को भी जाम से निजात मिलेगी।