


Nitya Samachar UK
हरिद्वार:सहारनपुर में ज्वालापुर के चार लोगों के जिंदा जलने की खबर से मचा कोहराम। पुलिस के मुताबिक सहारनपुर में अंबाला रोड पर हुए एक भीषण हादसे में ज्वालापुर निवासी उमेश गोयल और उनकी पत्नी सुनीता गोयल, अमरीश जिंदल और उनकी पत्नी गीता जिंदल की जिंदा जलने से मौत हो गई।
बताया गया है कि एक भारी वाहन की टक्कर लगने के बाद उनकी कार में आग लग गई। इसका एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर चल रहा है। हादसे की खबर मिलते ही दोनों परिवार सहारनपुर की तरफ रवाना हो गए। पड़ोसियों ने बताया कि उमेश गोयल और अमरीश कुमार आपस में जीजा साले हैं और दोनों परिवार अपनी एक रिश्तेदारी में जगाधरी यमुनानगर जा रहे थे सहारनपुर के रामपुर थाना क्षेत्र में हाईवे पर हादसा हुआ है।उमेश गोयल रिटायर्ड भेलकर्मी हैं, जबकि अमरीश जिंदल सरकारी ठेकेदार हैं।
एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि 11:30 बजे एक कार में आग लगने की सूचना मिली,कार यूपी-16 नोएडा नंबर की है,पीछे से ट्रक ने टक्कर मारी है,जिससे अचनाक शार्ट शर्किट होने से कार में आग लग गई,मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है, ट्रक को कब्जे में लेकर चालक और परिचालक को भी हिरासत में ले लिया है,हादसे की जांच की जा रही है,जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।

