


Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:आज सायं समय 05.30 बजे जल पुलिस के माध्यम से सूचना मिली कि नीम बीच तपोवन में एक व्यक्ति गंगा में नहाते समय डूब गया है। चौकी तपोवन से तुरंत पुलिस बल मौके पर गया तो पता चला की चार दोस्त हरियाणा से घूमने आए थे तथा तपोवन एक होटल में रुके थे, नहाने के लिए नीम बीच गए थे जिसमे एक व्यक्ति नहाते समय बहाव में बह गया और डूब गया है सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी सतेंद्र भण्डारी मौके पर पहुचे और जल पुलिस, आपदा राहत दल द्वारा सर्च अभियान चलवाया गया, किंतु अंधेरा होने की वजह से कुछ पता नहीं चला। सर्च अभियान अब कल चलाया जाएगा। परिजनों को साथियों द्वारा सूचित कर दिया गया है।


