


Nitya Samachar UK
ऋषिकेश: मुनिकीरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत तपोवन के नीम बीच पर संदिग्ध परिस्थितियों में गंगा में डूबे होटल कर्मी का शव एसडीआरएफ की टीम ने बैराज जलाशय से बरामद कर लिया है। शव को एसडीआरएफ की टीम ने लक्ष्मण झूला थाना पुलिस के हवाले किया है। पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम कार्रवाई और जांच शुरू कर दी है।
बता दे कि 9 मई को मुनिकीरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत तपोवन के नीम बीच पर होटल कर्मी तेजपाल के संदिग्ध अवस्था मे गंगा में डूबने की सूचना पुलिस को मिली थी। घटनास्थल पर पुलिस को तेजपाल का मोबाइल कपड़े चप्पल भी मिली थी। तभी से पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तेजपाल की तलाश गंगा में कर रही थी। आज एसडीआरएफ की टीम ने बैराज जलाशय से तेजपाल का शव बरामद किया है। परिजनों ने शव की शिनाख्त भी की है। लक्ष्मणझूला थाना पुलिस ने तेजपाल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
थाना प्रभारी संतोष पैथवान ने बताया कि तेजपाल का शव मिलने की सूचना मुनिकीरेती थाना पुलिस को भी दे दी है। अग्रिम कार्रवाई और जांच शुरू कर दी गई है।

