Nitya Samachar UK
ऋषिकेश–तीर्थनगरी में बंदरों के बाद अब लंगूरों ने भी आतंक मचाना शुरू कर दिया है। रेलवे रोड पर अंबेडकर चौक के पास लंगूरों के आतंक की सूचना मिलने के बाद वन विभाग ने लंगूरों को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ना शुरू कर दिया है। पहले दिन करीब आधा दर्जन लंगूरों को पकड़ कर जंगल में छोड़ा गया है।
शहर में कभी-कभी पहले बंदर देखने को मिलते थे। लेकिन अब बंदरों के साथ साथ लंगूर भी शहर के अंदर घूमते हुए दिखाई देने लगे हैं। जो राह चलते लोगों के हाथ से खाने पीने का सामान छीन कर भाग जाते हैं। घरों की छतों पर सूख रहे कपड़ों को भी नुकसान पहुंचाने की जानकारी मिल रही है। ऐसे में लोगों ने वन विभाग से लंगूरों को पकड़ कर जंगल में छोड़ने की मांग की थी। शिकायत मिलने के बाद एक्टिव हुए वन विभाग ने अभियान चलाकर लंगूरों को पकड़ कर जंगल में छोड़ने की कवायद शुरू कर दी है। पहले दिन रेलवे रोड स्थित अंबेडकर चौक के पास वन विभाग की टीम ने लंगूरों को पकड़ने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया।
इस दौरान करीब आधा दर्जन लंगूरों को पकड़कर वन विभाग ने घने जंगल में छोड़ दिया। वन कर्मचारी कमल राजपूत ने बताया कि यह अभियान प्रतिदिन चलाया जाएगा और ज्यादा से ज्यादा लंगूरों को पकड़ कर जंगल में छोड़ा जाएगा। अभियान के दौरान वन विभाग की टीम में दीपक सिंह सुनील कुमार अनुराग सिंह शामिल रहे।