Nitya Samachar UK
ऋषिकेश: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नशा मुक्त देवभूमि अभियान को लेकर टिहरी कप्तान के निर्देश पर टीम रितेश शाह एक्शन मोड में हैं,मुनी की रेती थाना अंतर्गत पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग के दौरान तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से साडे तीन पेटी शराब बरामद हुई है। शराब तस्करी में प्रयुक्त एक स्कूटी भी पुलिस ने कब्जे में लेकर सीज की है। पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के लिए भेजा जाएगा।
मुनी की रेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के मुताबिक जनपद टिहरी गढ़वाल के एसएसपी नवनीत भुल्लर के निर्देश पर क्षेत्र में नशा विरोधी अभियान सख्त रूप से चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान अलग-अलग स्थानों से तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिनकी पहचान नरेंद्र चौहान विक्रांत चौहान और निशांत निवासी गंगानगर के रूप में हुई है। इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस ने धारा 60 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल शराब तस्करों से अधिक जानकारी के लिए पूछताछ की जा रही है। तस्करी में प्रयुक्त की स्कूटी भी पुलिस ने कब्जे में लेकर सीज की है।
शराब तस्करों को पकड़ने वाली टीम में सब इंस्पेक्टर सचिन पुंडीर आरक्षी धर्मपाल रामकुमार और विवेक कुमार शामिल रहे। उन्होंने बताया कि शराब और मादक पदार्थों की अवैध बिक्री करने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करने में लगी है।