


Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:शराब और नशीले पदार्थों की तस्करी व बिक्री करके अवैध संपत्ति अर्जित करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त नजर आ रही है। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने ऋषिकेश क्षेत्र में रहने वाली नशा तस्कर रेखा साहनी और उसके साथी मारकंडे जयसवाल की अवैध संपत्ति को जप्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। जिससे नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है।
देहरादून पुलिस के मुताबिक एसएसपी अजय सिंह ने नशा तस्करों की अवैध संपत्ति को जप्त करने के निर्देश सभी थाना कोतवाली प्रभारी को दिए हैं। इसी कड़ी में ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गैंग बनाकर शराब और नशीले पदार्थों की तस्करी करने के मामले में कई बार जेल जा चुकी रेखा साहनी और उसके साथी मारकंडे जायसवाल के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है। पहले पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शराब और नशीले पदार्थों की तस्करी के कई मुकदमे दर्ज किया। फिर उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई की। फिर भी दोनों आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। अब दर्ज मुकदमों की विवेचना कर रहे रायवाला थाना प्रभारी निरीक्षक और तहसील प्रशासन ने मिलकर आरोपियों के द्वारा नशीले पदार्थ बेचकर अर्जित की गई अवैध संपत्ति को जप्त करने की कार्रवाई शुरू की है।
भल्ला फार्म श्यामपुर में संयुक्त टीम ने निरीक्षण कर अवैध संपत्ति की पैमाइश कर उसका मूल्यांकन निकालने की प्रक्रिया शुरू की है। पुलिस का दावा है कि जल्दी ही अवैध संपत्ति को जप्त करने की कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इस प्रकार की कार्रवाई नशा तस्करों के खिलाफ लगातार जारी रहेगी।

