


Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग मुनि की रेती थाने के पास तड़के एक ट्रक बीच सड़क पर पलट गया,इस दौरान एक युवक ट्रक की चपेट मे आने बाल-बाल बच गया,गनीमत यह रही की नेशनल हाइवे पर उस वक्त ट्रैफिक का दबाव नहीं था, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। दुर्घटना का कारण ब्रेक फेल होना बताया जा रहा हैं। जिसमे चालक परिचालक सुरक्षित हैं।
मुनि की रेती स्थित के पीडब्ल्यूडी तिराहे पर सोमवार की तड़के माल से भरा एक ट्रक ब्रेक फेल होने की वजह से मोड़ पर पलट गया,जब यह ट्रक पलटा उस समय एक युवक तिराहे से गुजर रहा था वह ट्रक की चपेट में आने से बाल बाल बचा,सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि युवक किस तरह से भाग कर अपनी जान बचाता है,अगर युवक को जरा सी भी देर हो जाती तो वह हादसे का शिकार हो सकता था।सीसीटीवी फुटेज को देखकर आप भी दांतों तले उंगली दबा लेंगे।
आपको बता दें कि कांवड़ मेले के दौरान भी 65 यात्रियों से भरी एक बस इसी स्थान पर पलट गई थी, उस दौरान हादसे में बस में सवार कई लोग घायल हुए थे,जबकि सड़क पर बस पलटने से ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों सहित कई लोगों की जान बाल बाल बची थी।

