


Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:तीर्थनगरी ऋषिकेश में ममता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। नगर निगम के डंपिंग ग्राउंड में पड़े लाखों टन कचरे के ढेर के बीच एक नवजात का शव मिला है। नवजात का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। नवजात के शव को लेकर कई प्रकार की चर्चाएं शहर में की जा रही है। शहर के लोग नवजात को कचरे के ढेर में फेंकने वाली मां को कोसने में लगे हैं।
नवजात को कचरे के ढेर में सबसे पहले देखने वाली महिला ने बताया कि नवजात को देखने के बाद वह हैरत में पड़ गई और सोचने लगी कि आखिर वह कौन सी कलयुगी मां है जिसने दुधमुहे नवजात को दुनिया में आते ही मरने के लिए कचरे के ढेर में फेंक दिया। चर्चा इस बात की भी है कि शायद किसी बिन ब्याही मां ने इस नवजात को जन्म दिया है और लोक लाज के डर से उसने अपने कलेजे के टुकड़े को मरने के लिए कचरे में फेंका है।हालांकि यह सब सिर्फ चर्चा का ही विषय है,मामले का खुलासा होने के बाद ही सबकुछ खुलकर सामने आएगा।
सूचना मिलते ही पुलिस ने नवजात का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसपी देहात जया बलूनी ने बताया कि पुलिस ने मामले में जांच और अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार नवजात डंपिंग ग्राउंड में कचरे के ढेर तक कैसे पहुंचा। फिलहाल अंदाजा लगाया जा रहा है कि नवजात का जन्म दो से तीन दिन पहले हुआ होगा। नवजात एक बालक है।

