


Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश की रामझूला पार्किंग मे उस वक्त हड़कंप मच गया ज़ब पार्किंग मे खड़ा एक टेम्पू ट्रेवलर धू धू कर जलने लगा, घटना आज तड़के लगभग चार बजे की बताई जा रही है। सूचना पर दमकल टीम ने आग पर नियंत्रण पाने की मशक्क्त तो कि लेकिन तब तक वाहन जलकर ख़ाक हो गया,इस हादसे मे कोई जन हानि नहीं हुई है।
पुलिस ने बताया कि चार बजे थाना मुनि की रेती पर 112 के माध्यम से सूचना मिली कि लक्ष्मण झूला रोड़ पर पेट्रोल पम्प के पास एक वाहन में आग लग गयी है, सूचना पर पर फायर सर्विस ऋषिकेश व नरेन्द्रनगर को सूचना दी गयी। कुछ देर बाद ऋषिकेश से फायर सर्विस मौके पर पहुंची और वाहन में लगी आग को बुझाया गया। वाहन में किसी भी व्यक्ति के मौजूद न होने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई है। पूछताछ किए जाने पर पता लगा कि वाहन संख्या UP 83 AT 9729 का चालक धर्मेन्द्र सिंह चौहान पुत्र हुकुम सिंह चौहान निवासी ग्राम किरोड, तीन धारा थाना देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल है, जो कि पार्किंग मे वाहन खड़ा करके चला गया था,बहरहाल आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
वंही दूसरी ओर तपोवन क्षेत्र स्थित होटल अलोहा के स्टोर रूम में भी आग लग गयी, जिसे नियंत्रण मे कर लिया गया है।

