


Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश कोतवाली की श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत उमा हार्डवेयर की दुकान पर चोरी करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का एक साथी अभी फरार है। आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया दुकान का सामान और चोरी की घटना में इस्तेमाल बाइक पुलिस ने कब्जे में लेकर सीज कर दी है। आरोपी को कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने जेल पहुंचा दिया है।
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत खदरी में रहने वाले देवेंद्र बेलवाल की श्यामपुर स्थित उमा हार्डवेयर की दुकान पर 4 जून 2023 की रात को चोरी की वारदात हुई थी। अज्ञात चोर दुकान में रखा सारा सामान चोरी कर फरार हो गए थे। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई को आगे बढ़ाया। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और मुखबिर को भी मामले में एक्टिव किया।
कोतवाल खुशीराम पांडे ने बताया कि बीते रोज मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि हरिद्वार के लंढौरा क्षेत्र में एक युवक चोरी का माल बेचने की फिराक में है। संभवत यह माल उमा हार्डवेयर से चोरी किया गया सामान ही है। सूचना के आधार पर पुलिस लंढोरा पहुंची और शेरखान नाम के युवक को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार कर लिया ।
पूछताछ में शेर खान ने बताया कि अपने वसीम नाम के अपने दोस्त के साथ मिलकर उमा हार्डवेयर की दुकान पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल वह फरार है। चोरी करने के बाद उन्होंने चोरी का सामान आधा-आधा बांट लिया था। कोतवाल ने बताया कि वसीम की धरपकड़ के प्रयास पुलिस ने तेज कर दिए है। आरोपी के अपराधिक इतिहास की जानकारी भी पुलिस कर रही है।
यह समान हुआ बरामद-
1-02 वॉश बेसिन टौंटी रेडवे कंपनी
2-10 एंगल कॉक रेडवे कंपनी
3-12 टौंटी रेडवे कंपनी
4-02 वॉश बेसिन टौंटी एस्सेल कंपनी मय पीवीसी कनेक्शन
5-04 मिक्सर मय सेट एस्सेल कंपनी
6-10 टौंटी छोटी बड़ी एस्सेल कंपनी
7-10 एंगल बेसिन एस्सेल कंपनी
8-एक मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर रजिस्ट्रेशन नंबर UK17C1456
चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम-
1-उप निरीक्षक जगत सिंह, चौकी प्रभारी श्यामपुर
2-कांस्टेबल नीरज
3-कांस्टेबल नंदकिशोर
4-कांस्टेबल शीशपाल
5-कॉन्स्टेबल कुलदीप
6-कॉन्स्टेबल विकास
7-कॉन्स्टेबल नवनीत, एसओजी देहात
8-महिला कांस्टेबल जमुना, एसओजी देहात

