


Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश के निकट राम झूला क्षेत्र में गंगा में एक मगरमच्छ के निकलने से लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने गंगा में मगरमच्छ होने की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है। देखते ही देखते मगरमच्छ गंगा में फिर से बह गया। अंदाजा लगाया जा रहा है कि भारी बारिश के चलते पहाड़ से मगरमच्छ गंगा में बहकर राम झूला क्षेत्र में पहुंचा होगा।
शनिवार की शाम को भारी बारिश के बीच राम झूला के पास गंगा में एक मगरमच्छ लोगों को दिखाई दिया। जो लोगों के लिए कोतुहल का विषय बन गया। गंगा में मगरमच्छ के दिखाई देने पर लोगों ने मगरमच्छ की वीडियो मोबाइल के कैमरे से कैद कर ली। कुछ ही देर में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। अमूमन गंगा में मगरमच्छ नहीं पाए जाते हैं। ऐसे में मगरमच्छ गंगा में दिखाई दिए जाने से लोगों में हड़कंप मच गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बारिश की वजह से वह लोग गंगा के किनारे वाले क्षेत्र में सिर छुपाने के लिए सड़क किनारे खड़े थे। इस दौरान गंगा के बीच में सूखी जगह पर अचानक से एक मगरमच्छ दिखाई दिया। लोगों का कहना है कि बारिश के चलते पहाड़ से मगरमच्छ गंगा में बह कर रामझूला क्षेत्र में पहुंचा होगा।

