

Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:वारदातों से महफूज रहने वाली ऋषिनगरी मे भी जुर्म अब धीरे-धीरे अपनी दस्तक देने लगा है,बुधवार की देर शाम काले की ढाल के पास डिग्री कालेज के समीप कथित रूप से रहने वाले एक बाबा ने AIIMS से आ रही महिला के पीछे चाकू लेकर भागा और उसपर हमला करने की कोशिश की!चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग एकत्र हुए तो कथित बाबा अपनी हरकतों से पलटने लगा।देखते देखते मौके पर भीड़ एकत्र हो गई और स्थानीय लोगों ने आरोपित बाबा को दबोच लिया,जिसके बाद शिकायत पहुंची पुलिस ने बाबा को हिरासत मे ले लिया है,फिलहाल पुलिस ने आरोपित को हिरासत मे लिया गया है,पुलिस तहरीर आने पर अग्रिम कार्रवाई करेगी।
युवा न्याय संघर्ष समिति से जुड़े संजय सिलसवाल ने बताया कि महिला एम्स अस्पताल से अपने घर को जा रही थी इसी बीच बाबा और उसके बीच कहा सुनी हो गई विवाद इतना बढ़ गया कि कथित बाबा ने महिला पर हमला करने के लिए चाकू निकाल लिया बताया जा रहा है कि आरोपित कालेज के सामने झोपडी बनाकर रह रहा है और नशे का आदि है इससे पूर्व भी उसके साथ कई लोगों के विवाद हो चुके हैं। बहर हाल पुलिस कार्रवाई जारी है।

