


Nitya Samachar UK
ऋषिकेश।आस्थापथ पर एनओसी का उल्लंघन कर अतिक्रमण करने के आरोप में सिंचाई विभाग ने कार्रवाई की है। संपत्ति और मंदिर की सुरक्षा के लिए दीवार निर्माण से जुड़ी पूर्व राज्यमंत्री भगतराम कोठारी की पत्नी को दी एनओसी को निरस्त कर दिया है। मौके पर सरकारी संपत्ति पर अतिक्रमण करने की बात भी अधिशासी अभियंता ने कही है।
अधिशासी अभियंता दिनेश उनियाल के मुताबिक आस्थापथ के नजदीक ही चारू माथुर कोठारी पत्नी भगतराम कोठारी का आवास है। उन्होंने विभाग से खुद की संपत्ति और मंदिर को भू-धसाव के लिए सुरक्षात्मक दीवार निर्माण के लिए अनापत्ति प्रमाण-पत्र लिया था। बावजूद, दीवार का निर्माण सरकारी संपत्ति पर किया गया, जिसपर उन्होंने एनओसी को निरस्त करते हुए सभी प्रकार के निर्माण रोकने के आदेश दिए थे।
बताया जा रहा है कि गुरूवार को सिंचाई विभाग की टीम आस्थापथ पहुंची। इस दौरान अधिकारियों ने पूर्व राज्यमंत्री भगतराम कोठारी के आवास के बाहर विभागीय भूमि पर किए अतिक्रमण को हटा दिया। अधीक्षण अभियंता आरके तिवारी से लेकर अधिशासी अभियंता दिनेश उनियाल और एसडीओ अनुभव नौटियाल कार्रवाई पर कुछ भी बोलने से बचते रहे। उन्होंने कार्रवाई की जानकारी साझा करने से ही इनकार दिया। वहीं, पूर्व राज्यमंत्री भगतराम कोठारी ने बताया कि मौके पर कोई निर्माण नहीं किया जा रहा था। काम काफी पहले ही रोक दिया गया था। बावजूद, कोई कार्रवाई हुई है, तो मैं अभी बाहर हूं। इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है।
बता दें कि, पूर्व राज्यमंत्री भगतराम क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री से संबंधित मामलों में कई दफा सार्वजनिक मंचों पर नजर आए हैं। चर्चाएं है कि यह कार्रवाई इसी वजह से हुई है।

