


Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:आज सुबह ऋषिकेश में हुई तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली विस्थापित कॉलोनी के लोगों के लिए मुसीबत बनकर गिरी है। एक निर्माणधीन मकान की छत पर बिजली गिरने से पिलर क्षतिग्रस्त गया है। जबकि आसपास के बने मकानो में बिजली के कई उपकरण जलकर फुक गए हैं।
सोमवार को सुबह अचानक ऋषिकेश में मौसम ने करवट बदली। तेज हवाओं के साथ आकाश में काले बादल गिर गए तेज बारिश हुई तो बिजली भी कड़कने लगी। करीब 11 बजे के आसपास विस्थापित कॉलोनी में निर्माणधीन एक मकान के छत पर आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली के गिरते ही निर्माणधीन मकान का पिलर क्षतिग्रस्त हो गया। इसी के साथ आसपास के मकान में बिजली गुल हो गई और बिजली के उपकरण चलकर फुक गए।प्रत्यक्षदर्शी शिव प्रताप ने बताया कि उनके घर के फ्रिज एयर कंडीशनर पंखे और ट्यूबलाइट फुक गए हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि लाखों रुपए का नुकसान आकाशीय बिजली के गिरने से हुआ है। लोगों ने तहसील प्रशासन से मौके पर आकर आकाशीय बिजली के गिरने से हुए नुकसान का आंकलन करने की मांग की है।
बता दें कि शहर में लगातार तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। बार-बार आकाश में बिजली भी कड़क रही है। बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। लेकिन बार-बार बिजली गुल होने से लोगों को परेशानी हो रही है। सर्दी का एहसास भी मौसम की पहली बारिश ने करा दिया है।

