


Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:संदिग्ध परिस्थितियों में नदी किनारे मृत मिले युवक की मौत का राज लक्ष्मण झूला थाना पुलिस ने खोल दिया है। पुलिस ने युवक की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जिसने पुलिस की पूछताछ में पत्थर से युवक का सिर फोड़कर हत्या करने का जुर्म कबूल कर लिया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी को जेल पहुंचा दिया है।
जनपद पौड़ी की एसएसपी श्वेता चौबे के मुताबिक 13 जनवरी को यम्केश्वर स्थित ग्राम सिगडडी में नदी किनारे प्यारेलाल संदिग्ध परिस्थितियों में मरा मिला था। 16 जनवरी को मृतक के भाई चमन लाल ने राजस्व पुलिस को घटना की जानकारी देकर हत्या की आशंका जताते हुए विक्रम सिंह पर शक जाहिर किया था। गंभीर मामला होने की वजह से राजस्व पुलिस ने 19 जनवरी को यह मामला रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित कर दिया। एसएसपी श्वेता चौबे ने तत्काल मामले के खुलासे को लेकर लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी विनोद गुसाई को निर्देशित किया। जिसके बाद सब इंस्पेक्टर प्रताप सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने विक्रम सिंह को हरियाणा के जगाधरी से गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में विक्रम सिंह ने बताया कि 13 जनवरी को वह शराब के नशे में धुत होकर नदी किनारे चला गया। मौके पर प्यारेलाल भी नशे की हालत में बैठा हुआ मिला। इस दौरान प्यारेलाल उसे गाली गलौज देते हुए भला बुरा कहने लगा। समझाने पर प्यारेलाल ने उसे पत्थर से धक्का देकर नीचे गिरा दिया। गुस्से में उसने प्यारे लाल को भी पहले नीचे गिराया और फिर पत्थर उठाकर उसके सिर पर कई वार कर दिए। सिर से खून निकलने पर वह डर गया और अपने घर जाकर सो गया। अगली सुबह को जब उसे पता चला कि प्यारेलाल की मौत हो चुकी है तो वह पुलिस से बचने के लिए गांव छोड़कर फरार हो गया।
एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि इस सफल अनावरण के लिए लक्ष्मण झूला थाना पुलिस को उन्होंने ढाई हजार रुपए का इनाम दिया है।

